हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर एक दीपक राष्ट्र के नाम कार्यक्रम कल

0
137

<span;>हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर कस्बे के सुभाष सर्किल पर भारत विकास परिषद् की ओर से सायंकाल में एक दीपक राष्ट्र के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2078 की पूर्व संध्या पर सोमवार शाम 6:30 से 7:30 बजे तक भारत विकास परिषद् मालपुरा के द्वारा सुभाष सर्किल पर दीप महोत्सव का आयोजन कोविड-19 की गाईडलाईन के अनुरूप होगा। परिषद् सदस्य द्वीप प्रवलित कर आते-जाते रहेंगे। कार्यक्रम स्थल पर समूह में एकत्र नही रहेंगे। कार्यक्रम संयोजक कपिल पाठक एवं डॉ. राजाराम शर्मा रहेंगे। यह जानकारी भारत विकास परिषद् मालपुरा के अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी एवं सचिव अरविन्द टेलर ने दी। इस अवसर पर मालपुरा नगरपालिका की ओर से शहर में हिंदु नववर्ष के आगाज पर शानदार तैयारियां की गई है। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर स्थित सर्किलों को साफ-सुथरा करवाया जा कर रंगीन परदों एवं विद्युतीय उपकरणों से सजाया गया है तथा व्यास सर्किल व सुभाष सर्किल सहित गांधीपार्क पर विशाल रंगोलियां बनाई जा रही है। शहर में चारों ओर प्रवेशद्वार बनाकर नगाडा-शहनाई वादकों द्वारा दिनभर शहनाईवादन जारी रहेगा। मालपुरा-टोडारायसिंह विधायक कन्हैया लाल चौधरी, पंचायत समिति प्रधान सकराम चौपडा, पालिकाध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए स्वस्थ, दीर्घायु एवं आपसी प्रेम व भाईचारे से समग्र विकास की बधाईयां प्रेषित की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here