महिला एवं दलित उत्पीडऩ को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर देशभर में राज्यों के मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन के तहत् आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में शहीद स्मारक पर धरना आयोजित किया गया। धरने को सम्बोधित करते हुए श्री डोटासरा ने कहा कि केन्द्र सरकार दलित एवं महिलाओं के प्रति उत्पीडऩ को लेकर गंभीर नहीं है। हाथरस की घटना ने हम सबको एवं भारतीय संस्कृति को झंझोर कर रख दिया है। उत्तर प्रदेश, बिहार सहित भाजपा शासित राज्यों में आये दिन घटनायें घटित हो रही हैं लेकिन भाजपा की केन्द्र एवं राज्य सरकारें हर मामले में लीपापोती कर रही है, वहीं पुलिस के दम पर आम आदमी की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार चुनावों के साथ भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो जायेगी और आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत हासिल करेगी। धरने में प्रदेश कांग्रेस के निवर्तमान उपाध्यक्ष श्री मुमताज मसीह, पूर्व राज्यसभा सदस्य श्री अश्कअली टाक, पूर्व एआईसीसी सचिव श्री संजय बापना, निवर्तमान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ. अर्चना शर्मा, निवर्तमान महासचिव श्री रूपेश कान्त व्यास, श्री बालकृष्ण खींची, श्री गिरिराज गर्ग, श्री प्रशांत सहदेव शर्मा, श्री पुष्पेन्द्र भारद्वाज, श्री ललित तूनवाल, श्री आर. आर. तिवाड़ी, श्रीमती सुमित्रा जैन, श्री महेश शर्मा दौलतपुरा, श्री मोहन डागर, श्री के. के. हरितवाल, पं. सुरेश मिश्रा, श्री कुलदीप सिंह राजावत, श्री विजय सारस्वत, श्री शंकरलाल मीणा, श्री पंकज दाधीच, श्री राधाकृष्ण जांगिड़, श्री आशीष परेवा, श्री महेश अग्रवाल सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।