केन्द्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर का बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना के साथ सोमवार को भेड उत्पादन एवं इसकी उपयोगिता पर विभिन्न कार्यक्रमों के लिए एक संयुक्त अनुसंधानिक समझौता (एमओयू)हुआ। प्रधान वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी सोशल मीडिया डॉ. रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर केन्द्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर निदेशक डॉ. अरूण कुमार तोमर एवं बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना के अनुसंधान निदेशक डॉ.रवीन्द्र कुमार के बीच इसगप्पू सेमीनार के दौरान उपरोक्त एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। इस समझौते से बिहार सरकार एवं केन्द्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर के बीच अनुसंधान, शिक्षण एवं विस्तार गतिविधियों के क्षेत्र में सहयोगात्मक रूप से कार्य किए जा सकेंगे। इस समझौते से बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को अविकानगर में अनुसंधान कार्य करने का मौका मिलेगा।