मालपुरा निवासी मो.आसिम ने किया जिले का नाम रोशन

0
59

केन्द्रीय विद्याालय के छात्र मोहम्मद आसिम पुत्र मोहम्मद इम्तियाज ने हाल मे 9 से 13 फरवरी तक फगवाडा पंजाब में आयोजित 31 वी ओपन सब जूनियर सॉफटबॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर उत्कृ ष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए राजस्थान को चैम्पियन बनाकर गोल्ड मेंडल प्राप्त कर जिले व कस्बे का नाम रोशन किया। जिला सॉफटबॉल संघ अध्यक्ष रमेश चन्द शर्मा ने बातया कि सवाईमानसिंह स्टेडियम जयपुर में राज्य क्रिडा सचिव अरूण कुमार ने राज्य की टीम का प्रतिनिधित्व कर लोटी टीम का स्वागत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वही जिले से राज्य की टीम में प्रतिनिधित्व कर रहे छात्र मोहम्मद आसिम के घर लोटने पर जिला सॉफटबॉल संघ सचिव अतिक मोहम्मद के साथ ही हंसराज गुर्जर, नूरूहलक, गजेन्द्र पारीक, राधेश्याम डोई, इश्हाक नकवी बहादुर स्टोन, छोगा लाल गुर्जर, इ्रमामदीन हाथकी, नोसाद अली, मरगूब अली पार्षद, अब्दुल लतीफ, इकराम अली, अब्दुल लतीफ, अनवार लाला, रकीब अहमद, अब्दुल रउफ, मोहम्मद सादिक अब्दुल मजीज सादात सदर सहित सभी मित्रो ने स्वागत कर उत्साहवर्धन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here