खाद्य सुरक्षा दल ने रविवार को शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर औचक निरीक्षण कर खाद्य सामग्रियों के नमूने लिए तथा एक दुकान पर मिली अवधि पार खाद्य सामग्री को मौके पर ही नष्ट करवाया। खाद्य निरीक्षण मदन लाल गुर्जर ने बताया कि रविवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर दुकानों पर खाद्य सामग्री का निरीक्षण कर नमूने लेने की कार्रवाई की गई। सर्वप्रथम राजकीय उमा विद्यालय के सामने स्थित बेकरी से मोहन ब्रांड के बिस्किट का नमूना लिया। गुर्जर ने बताया कि बेकरी पर मिले वंडर ब्रांड के रेड चिली सॉस व किलोन कम्पनी के कॉर्नफ्लॉक्स के आधा-आधा किलो से अधिक के छह-छह पैकेट अवधि पार पाए गए। जिन्हें खाद्य दल ने खडे रहकर मौके पर ही नष्ट करवाया। गुर्जर ने बताया कि इसी क्रम में ट्रक स्टैण्ड से ज्ञानचंद अनिकल कुमार के यहां से अलनाज ब्रांड के चावल, नरेन्द्र एण्ड कम्पनी से श्री अंजनी ब्रांड की पॉलीपैक नमकीन का नमूना लिया। गुर्जर ने बताया कि शहर में अन्य स्थानों पर भी दल के सदस्यों की ओर से कार्रवाई की जा रही है।