जाट समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर डिग्गी में आयोजित हुई बैठक

0
116

जाट धर्मशाला डिग्गी में जाट समाज के सामुहिक विवाह सम्मेलन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। आगामी दिनो में होने वाले सामुहिक विवाह सम्मेलन की बैठक का आयोजन अध्यक्ष रामगोपाल बाज्या की अध्यक्षता में किया गया। समिति प्रवक्ता सूरज गियाड ने बताया कि जाट समाज का होने वाला 17 वा सामुहिक विवाह को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सम्मेलन में अधिक से अधिक जोडो का पंजियन करने व समाज के व्यक्तियों को सम्मेलन की जिम्मेदारीया सौपते हुए कई बिन्दुओं पर चर्चा कि गई। गियाड ने बताया कि सम्मेलन को एतिहासिक बनाने के लिए समाजबंधुओं से रायशुमारी कर सुझाव लिए गए। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रामलाल बगडिया,नाथु लाल डाबला, छीतर, केलाश,युवा जाट महासभा अध्यक्ष हनुमान पराना, रामधन पीपलू, कैलाश सीआर, सत्यप्रकाश,देवन्दा परास्या, सूरज करण, चरणसिंह,सुखलाल ताखर, रामकरण, रामलाल सहित बउी संख्या मे समाजबंधु उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here