राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम शाखा मालपुरा के सदस्यों द्वारा एक बैठक आयोजित कर पुलवामा जिले में शहीद हुए मां भारती के वीर साहसी एवं लाडले सूपतों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति एजूकेशन एकेडमी में किया गया जहां सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने भारत माता के चित्र पर पुष्प सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने पाकिस्तान की शह पर आतंकी संगठनों द्वारा की गई कायराना हरकत की कडे शब्दों में निंदा की तथा कहा कि भारतीय जवानों के इस विस्मरणीय बलिदान को इतिहास में याद रखा जाएगा। प्रदेशाध्यक्ष सियाराम शर्मा द्वारा प्रत्येक शहीद परिवार को संघ की ओर से एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की। शिक्षक संघ सियाराम ने तन, मन, धन से शहीद परिवारों साथ खडे होने की प्रतिबद्धता दोहराई। इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री रमेश दाधीच, शशिकांत पाठक जिला अध्यक्ष धन सिंह राजावत, विष्णुकांत पाठक, तहसील अध्यक्ष किशन लाल बैरवा, लाल चन्द शर्मा, भंवर सिंह, मोहन लाल वर्मा, सत्यनारायण, नन्दकिशोर नरूका, रूपनारायण लक्षकार, नारायण सिंह, किशन लाल जाट, प्रतिभा वर्मा, एवं सभी सदस्य उपस्थित रहे।