उपखण्ड के सदरपुरा गांव में शनिवार को दो दिवसीय शिव-प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का भव्य शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा बैण्डबाजो के साथ गांव के मुख्य मार्गो से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें महिलाओं ने बढ-चढ कर भाग लिया। कलशयात्रार में महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश धारण कर मंगलाचार गाया तो पुरूष भी रामधुनी करते हुए शामिल हुए। बालाजी मंदिर से रवाना हुई कलशयात्रा गांव के मुख्य मार्गो से होकर निकली जिस पर जगह-जगह पुष्पवर्षा भी की गई। ग्रामीणों ने शिव-प्राण प्रतिष्ठा में सदरपुरा स्थित दादू द्वारा के महंत सूरजकरण दास जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। गांव में शिव प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजन से सम्पूर्ण गांव में आध्यात्मिक वातावरण बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन में रविवार को मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा करवाकर पंगत प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।