भीलवाड़ा क्षेत्र के टाक समाज ने पुलवामा CRPF के शहीदों के सम्मान में श्रदांजलि सभा रख कर पुष्प अर्पित किए !

0
59

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में तैनात देश की सुरक्षा में लगे सीआरपीएफ के जवानों को भीलवाड़ा के सभी टाक समाज बंधुओं ने भावभीनी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि नम आंखों के साथ दी। टाक समाज ने कैंडल जलाकर 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की । इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए । इसमें भंवर सिंह ,चतर्भुज (सरक्षक),राधेश्याम (अध्य्क्ष),गोपाल (उपाध्यक्ष) ,रामगोपाल ,हेमंत (भवन अध्य्क्ष),संपत , विजय , धीरज ,एवम श्रीमती रतन देवी (म.मंत्री),लक्ष्मी ,सविता ,बबली ,रश्मि ,सविता , (टाक वुमेंस क्लब), देशप्रेमी चिरंजी लाल ,तथा शेलेन्द्र ,राजकुमार ,कुलदीप व गणमान्य स्वजातीय बंधुओ ने श्रदांजलि दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here