झाडली गांव में हैरिटेज फूडस लिमिटेड मालपुरा की ओर से नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। समिति सचिव अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि आर एल शर्मा के नेतृत्व में डॉ.राहुल भारद्वाज एवं डॉ.देवीलाल की टीम ने 61 पशुओं की जांच कर दवा वितरित की। इस दौरान हैरिटेज डेयरी मालपुरा के प्रबंधक अशोक सिंह राठौड मौजूद रहे। इनके साथ आशु सोनी, कालू नरूका, पवन शर्मा, छीतर शर्मा, अनवर अली, मेघराज, मथरू गुर्जर सहित बडी संख्या में ग्रामीणों ने शिविर में भाग लिया।