मालपुरा-केकडी सडक मार्ग पर गुरूवार की सुबह उस वक्त हडकम्प मच गया जब ईन्दौली गांव के पास घुमाव पर तेज गति से मालपुरा की ओर आ रहा गैस सिलैण्डर से भरा एक ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने से ट्रक में रखे सिलैण्डर सडक व आस-पास बिखर गए। गनीमत यह रही कि दुर्घटना में चालक व परिचालक मामूली रूप से चोटिल हो गए। पुलिया के बीचो-बीच पलटे ट्रक के कारण दोनों ओर वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारे लग गई। इधर दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित तो हो गए लेकिन गैस सिलैण्डर देखकर विस्फोट के भय से कोई भी ट्रक के पास नहीं गया व भयभीत ग्रामीण दूर हट गए। ग्रामीणों ने तत्काल लाम्बाहरिसिंह थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस एवं लाम्बाहरिसिंह थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थानाधिकारी रतन सिंह ने बताया कि केकडी की ओर से मालपुरा जा रहा गैस सिलैण्डर से भरा एक ट्रक तेज गति में घुमाव पर अनियंत्रित होने से ईन्दौली गांव के पास सहोदरा नदी की पुलिया पर पलट गया। ट्रक पलटने से ट्रक में रखे गैस सिलैण्डर सडक पर बिखर गए व सडक के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। हादसे में ट्रक चालक व परिचालक मामूली रूप से जख्मी हो गए जिन्हें एम्बुलेंस के जरिए मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। क्रैन की सहायता से ट्रक को सडक से हटवाया गया तथा सडक पर बिखरे सिलैण्डरों को एकत्रित करवा कर अन्य साधन के जरिए सुरक्षित रवाना करवाया गया। हादसे में गैस सिलैण्डर ब्लास्ट नहीं होने तथा चालक व परिचालक के सुरक्षित होने पर ग्रामीणों ने ईश्वर का धन्यवाद ज्ञापित किया।