टोरडी कस्बे में शहीद गणेश नारायण सिंह की 23वीं पुण्यतिथी पर श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां परिवार एवं कस्बे के प्रबुद्धजन ने शहीद गणेश नारायण सिंह की शहादत को नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर कस्बे के ही वीरप्रताप सिंह ने बताया कि 19 दिसम्बर 1995 को सीआरपीएफ की 29वीं बटालियन के जवान गणेश नारायण सिंह मणिपुर इम्फाल में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। सिंह ने बताया कि शहीद गणेश नारायण सिंह आज भी ग्रामवासियों के प्रेरणास्त्रोत है। शहीद के पुत्र भरत सिंह ने बताया कि उनके पिता ने हमेशा ग्राम विकास की भावना रखी तथा वे युवाओं को देशप्रेम व राष्ट्रीयता की भावना को विकसित करने की प्रेरणा देते रहते थे जिसके चलते आज भी उन्हें याद किया जाता है। इस अवसर पर ऋषभ अग्रवाल, जितेन्द्र सैनी, मुकेश सैन, अवधेश शर्मा, नरेन्द्र सिंह, बजरंग लाल, रवि शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।