आदिवासी उपयोजना परियोजना के तहत केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर की ओर से डूंगरपुर के कृषि विज्ञान केन्द्र में आदिवासी किसानों को उन्नत नस्ल के बकरे, मेढ़े व पशु पोषण किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए संस्थान निदेशक डॉ.अरूण कुमार तोमर ने कहा कि पशुपालन के क्षेत्र में संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा नई-नई तकनीकों व शोध के कार्य किए गए है जिससे पशुपालन के क्षेत्र में कार्य कर रहे किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा तथा उनकी आमदनी बढग़ी। समारोह में आदिवासी उपयोजना परियोजना के तहत आदिवासी किसानों की आजीविका में सुधार लाने के लिए संस्थान की ओर से किसानों को उन्नत नस्ल के बकरे, मेढ़े व पशु पोषण किट का नि:शुल्क वितरण किया गया। संगोष्ठी में डॉ. राघवेन्द्र सिंह, डॉ. एस. सी. शर्मा, नोडल अधिकारी डॉ. एस.एल. सिसोदिया ने भी किसानों को अपनी आमदनी को बढ़ाने के लिए उन्नत तकनीकी का प्रयोग करने की बात कही।