अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी के सदस्य राकेश वर्मा के एक निजी कार्यक्रम में मालपुरा पहुंचने पर स्थानीय कांगे्रसजन की ओर से वर्मा को जोरदार स्वागत किया गया। डाक बंगले में आयोजित कार्यक्रम में ब्लॉक प्रवक्ता धनरूप शर्मा के नेतृत्व में पहुंचे कांगे्रस के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने वर्मा को गर्मजोशी से स्वागत किया तथा फूल मालाओं से लाद दिया। शर्मा ने हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में कांगे्रस के शानदार प्रदर्शन करने एवं राजस्थान प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांगे्रस सरकार के गठन पर मुबारकबाद दी। शर्मा ने मालपुरा विधानसभा सीट पर रालोद के साथ गठबंधन प्रत्याशी रणवीर पहलवान के नेतृत्व में लडे गए चुनाव व वर्तमान राजनैतिक हालातों पर चर्चा की जानकारी दी। इस अवसर पर धनरूप शर्मा, छोटू नागा, एडवोकेट राजेन्द्र राजपुरोहित, नितिल कुमावत, रामजीलाल शर्मा, मुकेश धनजाणी सहित अन्य मौजूद रहे।