बीती रात औद्योगिक क्षेत्र में एक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल जाने के हादसे में बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात औद्योगिक क्षेत्र में पायस डेयरी प्लांट पर कार्यरत कर्मचारी राकेश माली अपने दो साथियो के साथ काम खत्म कर घर लौट रहा था इसी दौरान तेज गति में होने के कारण मोटरसाईकिल अनियंत्रित होकर फिसल गई जिसमें बाइक पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए मानपुरा के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाने पर चिकित्सकों ने चिकित्सकीय परीक्षण के बाद राकेश माली को मृत घोषित किया गया।