राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बृजलाल नगर में शनिवार को भामाशाह की ओर से जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए। संस्था प्रधान कैलाश चन्द विजय ने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत करीब 8 दर्जन विद्यार्थियों को मालपुरा निवासी राजस्थान उच्च न्यायालय के एडवोकेट लक्ष्मीकांत शर्मा तथा एडवोकेट, पार्षद महेश कुमार शर्मा द्वारा स्वेटर वितरित किए गए। एडवोकेट शर्मा ने विद्यार्थियों से कडी मेहनत व लगन से पढाई पर ध्यान देने का आह्वान किया तथा कहा कि पढ लिखकर अपने माता-पिता एवं विद्यालय का नाम रोशन करे। पार्षद एडवोकेट महेश शर्मा ने विद्यालय परिवार को भरोसा दिलाया कि विद्यालय परिवार की अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए वे सदैव तैयार है तथा यथासंभव सहयोग करते रहेंगे। इस दौरान विद्यालय स्टाफ सहित अन्य लोग मौजूद रहे। विद्यालय परिवार की ओर से भामाशाह का आभार जताया गया।