असंतुष्ट भाजपाई 19 को देंगे सामूहिक इस्तीफे, बैठक में प्रत्याशी उतारने पर भी बनी सहमति

0
36

कार्यकर्ताओं की उपेक्षा सहित भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के साथ किए गए विरोध के बावजूद वर्तमान विधायक को भाजपा की ओर से दोबारा प्रत्याशी बनाए जाने के विरोध में क्षेत्र के असंतुष्ट भाजपाईयों ने 19 नवम्बर को सामूहिक रूप से इस्तीफा दिए जाने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार शनिवार को विजयवर्गीय सेवा सदन में स्वाभिमान बचाओं संघर्ष समिति के बैनर तले असंतष्ट भाजपाईयों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में वक्ताओं ने वर्तमान विधायक को विरोध के बावजूद दोबारा प्रत्याशी बनाए जाने पर रोष जताया गया। वक्ताओं ने कहा कि लम्बे से क्षेत्र में गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में अभियान चलाकर वर्तमान विधायक को भाजपा से दोबारा प्रत्याशी नहीं बनाए जाने की मुहिम चलाई गई थी। जिसके बाद असंतुष्ट भाजपाईयों द्वारा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के समक्ष अपना विरोध प्रकट किया गया था। जिसमें बताया गया था कि पार्टी 36 कौम के किसी भी व्यक्ति को टिकिट देकर प्रत्याशी बनाए लेकिन वर्तमान विधायक कन्हैया लाल चौधरी को दोबारा पार्टी से प्रत्याशी नहीं बनाए। यहां तक विरोधियों की ओर से वर्तमान विधायक को दोबारा प्रत्याशी बनाए जाने की दशा में अंजाम भुगतने तक की चेतावनी दी गई थी। असंतुष्ट भाजपाईयों की ओर से टिकिट घोषणा से एक दिन पूर्व भी भारतीय जनता पार्टी के जयपुर स्थित प्रदेश कार्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया था। बावजूद इसके असंतुष्टों के विरोध को दरकिनार करते हुए भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व व टिकिट चयन समिति द्वारा घोषित की गई पहली ही सूची में वर्तमान विधायक कन्हैया लाल चौधरी को भाजपा की ओर से मालपुरा-टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया गया। इससे मायूस हुए असंतुष्ट भाजपाईयों ने बैठक आयोजित कर पार्टी नेतृत्व को अंतिम चेतावनी देते हुए 17 नवम्बर को बैठक आयोजित कर निर्णय लेने की जानकारी दी थी। पार्टी की ओर से मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई अथवा समझाईश के प्रयास नहीं होते देख शनिवार को विजयवर्गीय सेवा सदन में बैठक आयोजित की गई। जिसमें वक्ताओं ने अपने-अपने विचार प्रकट करते हुए इन परिस्थितियों में पार्टी का कार्य करने में असमर्थता जताते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सामूहिक इस्तीफा दिए जाने का निर्णय लिया। असंतुष्ट भाजपाईयों की ओर से 19 नवम्बर को सामूहिक इस्तीफा दिए जाने की घोषणा करते हुए असंतुष्ट दल की ओर से प्रत्याशी उतारे जाने के मामले में उसी दिन निर्णय लेने की भी जानकारी दी। बैठक में विधायक के एक करीबी व्यक्ति द्वारा असंतुष्टों के लिए फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में भी जोरदार विरोध प्रकट किया गया तथा इस कृत्य की भत्र्सना की गई। बैठक में पूर्व विधायक जीतराम चौधरी, एडवोकेट कृष्णकांत जैन, उप जिलाप्रमुख एडवोकेट अवधेश शर्मा, सुभाष गालव, भंवर मुंवाल, छोगालाल गुर्जर, जगदीश सिंह, रघुवीर सिंह आखतडी सहित अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here