देवउठनी एकादशी को आयोजित होगा श्रीश्री यादें प्रजापति समाज का प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन

0
298

श्रीश्री यादें प्रजापति बालिका छात्रावास समिति के तत्वाधान में प्रजापति समाज का प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन मालपुरा में 19 नवम्बर सोमवार देवउठनी एकादशी को आयोजित किया जाएगा। विवाह समिति अध्यक्ष जगदीश प्रसाद ने बताया कि प्रजापति समाज का प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थान पर साोमवार कार्तिक सुदी देवउठनी एकादशी को आयोजित किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण तैयारिया पूरी कर ली गई है। समिति अध्यक्ष ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन के अन्तर्गत कार्तिक सुदी देवउठनी दशमी 18 नवम्बर को जोडों का आगमन होगा। 19 नवम्बर को प्रात: 6:30 बजे गणेश पूजन, 7:30 बजे शोभा यात्रा, 9:30 बजे थाम पूजन, तोरण प्रात: 9:50 बजे, पाणिग्रहण संस्कार 11:30 बजे, आशीर्वाद समारोह दोपहर 2 बजे, आयोजित किए जाएंगे । समिति अध्यक्ष ने बताया कि सामुहिक विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व तहसीलदार श्योजीराम प्रजापत व पीएचईडी मंत्री राजस्थान सरकार सुरेन्द्र गोयल शिरकत करेंगे व अध्यक्षता श्रीश्री यादें प्रजापति बालिका शिक्षा छात्रावास समिति एवं विवाह समिति अध्यक्ष जगदीश प्रसाद नागा द्वारा की जाएगी। वहीं कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में पदमश्री व मूर्तीकार जयपुर अर्जुन प्रजापति, पूर्व प्रधान पं.स. झोटवाडा जयपुर भैंरू लाल प्रजापति, प्रदेशाध्यक्ष प्रजापति सेवा संस्थान जयपुर कजोडमल कुम्हार, राष्ट्रीय महामंत्री अ. भा.प्र.कु.महासंघ नन्दलाल प्रजापति कोटा, अध्यक्ष स्वर्णकार संघ जयपुर रामकिशोर धामुणिया, जिला अध्यक्ष प्रजापति सेवा संस्थान जयपुर रामलाल दम्बीवाल, समाजसेवी मुहाना सांगानेर कल्याण प्रजापति, जिला अध्यक्ष अ.भा.प्र.कु.स. एवं सर्व कुम्हार महासभा व प्रजापति सेवा संस्थान जयपुर भंवरलाल प्रजापति, जिला अध्यक्ष शहर सर्व कुम्हार महासभा टोंक डाल चन्द प्रजापति, जिला अध्यक्ष सर्व कुम्हार महासभा चुरू सुरेश चन्द प्रजापति, सहायक अभियन्ता भवन एवं सह निर्माण विभाग मालपुरा भैंरूलाल प्रजापति सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here