टोंक जिला कलक्टर आर सी ढेनवाल बुधवार को शाम मालपुरा पहुंचे जहां जिला कलक्टर ने निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण करते हुए आरओ व सेक्टर प्रभारियों एवं पुलिस अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक कर सभी को 7 दिसम्बर को आयोजित होने वाले विधानसभा चुनावों में आदर्श आचार संहिता की पालना के निर्देश दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को मालपुरा पहुंचे जिला कलक्टर ढेनवाल ने मालपुरा निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया तथा कार्मिकों से नामांकन, निर्वाचन सहित अन्य विषयों पर विभिन्न प्रश्र पूछकर मौखिक जानकारियां ली। रजिस्ट्रीकरण पदाािधकारी एसडीएम अजय कुमार आर्य ने जिला कलक्टर ढेनवाल को 7 दिसम्बर को आयोजित होने वाले विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मतदान दलों के प्रशिक्षण, क्षेत्र में शत-प्रतिशत फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र, मतदान बूथों की स्थिति, मतदाताओं की संख्या, नाम जुडवाने की प्रक्रिया, मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन, नामांकन प्रक्रिया, चुनावी कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम की अनुपालना, क्षेत्र के संवेदन व अतिसंवेदनशील मतदान बूथों पर सुरक्षा के इंतजाम सहित चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। जिला कलक्टर ढेनवाल ने एसडीएम कार्यालय में रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर, सेक्टर प्रभारियों सहित पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर चुनावों में आदर्श आचार संहिता की पालना के निर्देश दिए तथा मतदान पूर्व व मतदान के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर जोर दिया। जिला कलक्टर ने पुलिस अधिकारियों से क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से चुनाव सम्पन्न करवाए जाने पर जोर देते हुए मतदान बूथों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाने पर जोर दिया। बैठक में एसडीएम अजय कुमार आर्य, तहसीलदार मौखम सिंह, नायब तहसीलदार ब्रजलाल मीणा, डिग्गी नायब तहसीलदार शिवनारायण हाडा, चुनाव कार्यालय प्रभारी विष्णु कुमार बारहट, औमप्रकाश नामा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल सुंकरिया, पुलिस उपाधीक्षक राजेश मलिक, मालपुरा थानाधिकारी नवनीत व्यास सहित अन्य थाना क्षेत्रों के थानाधिकारी एवं सेक्टर प्रभारी मौजूद रहे।