14 नवम्बर बुधवार को देश के पहले प्रधानमंत्री स्व. पण्डित जवाहर लाल नेहरू की जन्मजयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर उपखंड क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बृजलाल नगर स्थित एमपीएस संस्थान में बाल दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए एवं प्रदर्शनियां लगाई गई। कार्यक्रम में एसडीएम अजय कुमार आर्य ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। शाला प्रबंधन की ओर से एसडीएम का भावभीना स्वागत किया गया। एसडीएम आर्य ने नन्हें-मुन्नें बच्चों द्वारा विज्ञान सहित अन्य विषयपरक मॉडल की प्रदर्शनी का अवलोकन कर बच्चों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आर्य ने चाचा नेहरू के जीवन संस्मरणों की विभिन्न जानकारियां सविस्तार बच्चों के बीच में रखी। साथ ही आर्य ने बाल दिवस के आयोजन को लेकर बच्चों से प्रश्रोत्तरी के रूप में सवाल पूछे व सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को पुरूस्कार बांटे। संस्थाप्रधान ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न कक्षा वर्गो में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा तरह-तरह की स्टॉल लगाई गई जिन पर शिक्षण सामग्री, खाद्य सामग्री, रिंग फैंको-इनाम जीतों जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। एसडीएम आर्य ने फीता काटकर स्टॉल बाजार का शुभारम्भ किया। बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए एसडीएम आर्य ने स्वयं विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम के अन्त में संस्थान की ओर से एसडीएम आर्य व अन्य अतिथियों का भावभीना स्वागत किया गया। संस्था प्रधान ने एसडीएम आर्य को संस्थान का भ्रमण करवाते हुए संस्थान से जुडी जानकारियां देते हुए बताया कि वर्तमान शिक्षा पद्धति में अंको की प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ विद्यार्थियों में अन्य प्रतिभाओं का विकास करना ही संस्था का उद्देश्य है। इसी क्रम में स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल व तिलक सीनीयर सैकण्डरी स्कूल में भी नेहरू जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई एवं विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।