मुख्यालय पर ट्रक स्टैण्ड स्थित नायकों के मौहल्लें व पुरानी तहसील सहित ग्रामीण क्षेत्र में घासभैंरू की सवारी निकाली गई। युवाओं ने जोश दिखाते हुए घांसभैंरू की सवारी के दौरान जमकर आतिशबाजी की। घांसभैंरू को परम्परागत रास्ते से ले जाकर वापस निश्चित स्थान पर स्थापित किया गया। सभी स्थानों पर परम्परागत मार्ग से घांसभैंरू की सवारी निकाली गई जिसमें युवाओं ने डीजे की धुनों पर जमकर नृत्य किया जिसे देखने के लिए भारी संख्या में मौहल्लेवासी एकत्रित हुए व एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं देकर पर्व की खुशियां लुटाई। घांसभैंरू की सवारी निर्विवाद तरीके से नगर भ्रमण कर यथास्थान स्थापित होने को आमजन ने सुकाल का संकेत माना गया तो ग्रामीणों एवं महिलाओं ने घांसभैंरू की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।