गांव-गरीब-किसान के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ें – जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री

0
11
Connect people with public welfare schemes to make the lives of village-poor-farmers prosperous - Public Health Engineering Minister
Connect people with public welfare schemes to make the lives of village-poor-farmers prosperous - Public Health Engineering Minister
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी उपखंड मालपुरा के दौरे पर रहे। जहां उन्होंने पारली, पचेवर, किरावल, चावंडिया, चेनपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार गांव-गरीब-किसान के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ने का काम कर रही है, ताकि विकास का फायदा हर तबके को मिल सके। चौधरी ने शिविर में आए लोगों से भी आव्हान किया कि जो लोग जानकारी के अभाव में सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते है। सक्षम लोगों की यह जिम्मेदारी है कि वह गरीब, असहाय, उपेक्षित तथा अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को इन योजनाओं से जोड़कर उनकी मदद करें। ताकि वे लोग भी समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सके। कैबिनेट मंत्री का इस बार के बजट में ग्राम पंचायत पचेवर को उप तहसील का दर्जा दिलाने पर ग्रामीणों की ओर से अभिनंदन किया गया। चौधरी ने कहा कि पचेवर के विकास को लेकर कोई कमी नहीं रखी जाएगी। ग्राम पंचायत किरावल में सुनवाई के दौरान उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए किरावल सागर बांध समेत क्षेत्र के आसपास के बांधों में रामजल सेतु लिंक परियोजना से पानी डालने की बात कही। ग्रामीणों ने किरावल में फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूरी, मेहंदवास जाने के तीन किलोमीटर रास्ते का निर्माण करवाने सहित माताजी मंदिर व नृसिंह मंदिर के पास हैंडपंप खराब होने की समस्याओं से अवगत करवाया। इस दौरान एसडीएम अमित कुमार चौधरी, एएसपी मोटाराम, डीएसपी आशीष प्रजापत, विकास अधिकारी अभिमन्यु चौधरी, प्रधान सकराम चौपड़ा, सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here