डॉ तोमर ने इस्सगपु-2025 नेशनल कांफ्रेंस को किया सम्बोधित

0
4
Dr. Tomar addressed the ISGPU-2025 National Conference
Dr. Tomar addressed the ISGPU-2025 National Conference

केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर के निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने इस्सगपु-2025 नेशनल कांफ्रेंस केंद्रीय बकरी अनुसन्धान संस्थान मक्खदूम मथुरा मे सोसाइटी इस्सगपु मे प्रेजिडेंट के रूप मे देशभर से आये देलेगेट को सम्बोधन दिया l तथा उन्होंने बताया कि वर्तमान परिवेश मे छोटे पशु भेड़ एवं बकरी मे व्यवसाय की अपार सम्भावना है l भेड़ एवं बकरी को किसी भी पर्यावरण मे आसानी से पाला जा सकता है l अब इस व्यवसाय मे देशभर के युवा स्टार्टअप की शुरुआत करते हुई उद्यमिता विकास की ओर लेकर जा रहे है l इस नेशनल कांफ्रेंस मे डॉ आर भट्टा डीडीजी, डॉ ए के गहलोत, डॉ के एम एल पाठक, डॉ जी के गौड़, डॉ मनीष चेटली एवं सेक्रेटरी इस्सगपु डॉ राजीव कुमार द्वारा भी सोसाइटी की गतिविधियों एवं विभिन्न शोध सहयोगकर्ता को विभिन्न सोसाइटी अवार्ड से सम्मानित किया गया l यह नेशनल कांफ्रेंस दिनांक 5 से 7 मार्च को आयोजित मथुरा मे हो रहा है जिसमे देशभर से आये वैज्ञानिको, प्रोफेसर, स्टूडेंट्स आदि भाग लेकर अपने अनुभव शेयर करेंगे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here