केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर की मालपुरा परियोजना के एसीएसपी उपयोजना के अंतर्गत मालपुरा तहसील के विभिन्न गांवो के चयनित अनुसूचित जाति के 6 भेड़पालक किसानो को ट्रैक सूट का वितरण निदेशक डॉ अरुण कुमार के मार्गदर्शन मे डॉ पी के मलिक द्वारा सेक्टर 18 पर किया गया l साथ मे उनकी भेड़पालन के बारे मे जानकारी लेते हुई आवश्यक सुझाव नस्ल सुधार हेतु दिये गये l