कृषि योजनाओं का लाभ सभी किसानों तक पहुंचना सुनिश्चित करें –प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी

0
9
Ensure that the benefits of agriculture schemes reach all farmers – Principal Secretary Agriculture and Horticulture
Ensure that the benefits of agriculture schemes reach all farmers – Principal Secretary Agriculture and Horticulture
प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी वैभव गालरिया ने कहा कि कृषि विभाग सरकार का एक महत्वपूर्ण विभाग है इसलिए सभी अधिकारी अपना शत् प्रतिशत कार्य ईमानदारी एवं कर्त्तव्य निष्ठा से समय पर पूरा करें, जिससे आमजन को समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होने कहा कि खेती में आने वाली समस्याओं को दूर कर किसानों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ देकर आर्थिक रूप से मजबूत बनाएं यही कुशल सुशासन का प्रतीक है।  गालरिया शनिवार को पंत कृषि भवन में आयोजित सीनियर ऑफिसर्स मीटिंग को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ई-फाइल निस्तारण, जल संरक्षण एवं जल संचयन कार्य, विधानसभा में लंबित प्रश्नों के समय पर जवाब भेजने, की परफॉर्मेंस इंडिकेटर के समुचित पालन के निर्देश दिए।  प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि मिशन कर्मयोगी के तहत सभी अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्मिकों का नामांकन आवश्यक रूप से करवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कर्मयोगी में कई प्रकार के कोर्स उपलब्ध हैं जिन्हें अधिकारी व कर्मचारी अपनी सुविधा अनुसार बिना भौतिक उपस्थिति के ऑनलाइन पूरा कर सकते है।
उन्होंने कहा कि ई-फाईल सिस्टम को सभी अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्यालय में अनिवार्य रूप से लागू करते हुए ई-फाईल के डिस्पॉजल टाईम की भी मॉनिटिरिंग करें। सभी कार्य ई-फाईल के माध्यम से ही सम्पादित किये जाये साथ ही ई-फाईल डिस्पोजल समय को कम करने की कोशिश करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here