राजस्थान मेडिकल काउंसिल ने अकादमिक वर्ष 2024-25 के लिए विदेशी चिकित्सा स्नातक छात्रों को इंटर्नशिप करने हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक छात्र काउंसिल की वेबसाइट ूूण्तउबरंपचनतण्वतह के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। रजिस्ट्रार डॉ. राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि छात्र 1 मई 2024 से 5 मई 2024 के बीच रात्रि 12 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। त्रुटि सुधार 6 मई को सायं 4 बजे तक कर सकेंगे। इंटर्नशिप के लिए सीट आवंटन 9 मई को दोपहर 2 बजे तक होगा तथा ज्वाइनिंग की अंतिम तिथि 15 मई 2024 निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि सीटों का आवंटन राजस्थान मूल के विदेशी चिकित्सा स्नातक छात्रों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इसके पश्चात अन्य राज्यों के छात्रों को मेरिट के आधार पर सीटों का आवंटन किया जा सकेगा। इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश काउंसिल की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।