जिला माली (सैनी) समाज की राजनैतिक एवं सामाजिक बिन्दुओं पर मंथन को लेकर रविवार को विशाल आम सभा मालियों की बगीची मालपुरा में आयोजित की जाएगी। माली (सैनी) समाज जिलाध्यक्ष कमलेश सिंगोदिया ने बताया कि टोड़ारायसिंह-मालपुरा माली समाज द्वारा 4 नवम्बर को प्रात: 11 बजे मालियों की बगीची, पुरानी तहसील मालपुरा में जिला स्तरीय विशाल आम सभा का आयोजन किया जा रहा है। समाज की आम सभा में जिला कार्यकारिणी, सभी तहसील अध्यक्ष मय कार्यकारिणी ओर राजनैतिक दलों से जुड़े जिलेभर के समाज के प्रबुद्ध व आमजन भाग लेें। जिनकी मौजूदगी में सामाजिक व राजनैतिक बिन्दुओं को लेकर विचार किया जाएगा। जिलाध्यक्ष कमलेश सिंगोदिया ने जिले के टोंक, निवाई, पीपलू, देवली, उनियारा, अलीगढ़, टोड़ारायसिंह ओर मालपुरा उपखण्ड के माली समाज बंधुओं से अधिकाधिक संख्या में आम सभा में पहुंच आमसभा को सफल बनाने का आह्वान किया।