सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालपुरा में 15 अगस्त पर डॉ महेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा झंडारोहण किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रगान के साथ पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सभी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ सभी हॉस्पिटल के कर्मचारी अधिकारी गण व आम नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ नासिर द्वारा स्पीच दी गई और साथ ही अंगदान जीवनदान अभियान पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए और हर रविवार मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया पर वार की जानकारी देते हुए दोनों अभियानों की शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर डॉ जीतराम, डॉक्टर सामरिया, डॉक्टर उमेश, डॉक्टर पारितोष संचेती सहित सभी चिकित्सक ,नर्सिंग स्टाफ, एएनएम, अधिकारी कर्मचारी का उपस्थित रहे।