पार्टी किसी भी कार्यकर्ता को टिकिट दे उसके लिए एकजुट होकर विजयी बनाने का सामूहिक प्रयास हो-प्रदेश उपाध्यक्ष रामविलास चौधरी

0
242
If the party gives ticket to any worker, there should be a collective effort to unite and make him victorious – State Vice President Ramvilas Chowdhary
If the party gives ticket to any worker, there should be a collective effort to unite and make him victorious – State Vice President Ramvilas Chowdhary

नागरिक अभिनन्दन में मौजूद कांगे्रसजन सहित आमजन ने भी चौधरी को फूलमालाओं से लादकर प्रसन्नता जताई

पार्टी किसी भी कार्यकर्ता को टिकिट दे उसके लिए एकजुट होकर उसे विजयी बनाने का सामूहिक प्रयास किए जाने पर जोर दिया। चौधरी ने कहा कि कांगे्रस सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने, मुख्यमंत्री की दूरदर्शी नीतियों से आमजन प्रभावित है तथा प्रदेश में कांगे्रस की दूसरी बार सरकार बनना निश्चित है। मालपुरा शहरवासियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश कांगे्रस में उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त हुए पूर्व जिला प्रमुख रामविलास चौधरी का महेश सेवा सदन में सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सभी समाजों के प्रतिनिधियों ने चौधरी के उपाध्यक्ष बनने पर नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें उपस्थित जनसमूह ने चौधरी का माला एवं साफा बंधवाकर सम्मान कर शुभकामनाएं दी। साथ ही शहर के सभी संगठनों एवं सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी चौधरी का स्वागत सम्मान किया। प्रदेश कांगे्रस उपाध्यक्ष रामविलास चौधरी ने सम्बोधित करते हुए केन्द्र की भाजपा सरकार को जमकर कोसा तथा पूर्णतया दमनकारी व असफल बताया। चौधरी ने उपस्थित जनसमूह से कांगे्रस सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष मोहम्मद इशहाक नकवी, रामलाल लड्डा, रईस अहमद, उपप्रधान मूलशंकर शर्मा सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम में सफल मंच संचालन कैलाश सोनी ने किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री रामविलास जी चौधरी का मालपुरा आगमन पर रैगर समाज के समाजसेवी व सामाजिक कार्यकर्ता उमाशंकर ठागरिया, महेश वर्मा, गजेंद्र बोहरा, नरेंद्र फुलवारिया, राकेश वर्मा द्वारा माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here