मुख्यमंत्री अशोक द्वारा गत 17 अप्रेल को प्रदेश में 19 नए जिले और 3 नए संभाग बनाए जाने की घोषणा किए जाने के बाद से लेकर करीब ढ़ाई महीनों का समय बीत चुका है, लेकिन मालपुरा उपखंड क्षेत्रवासियों का मालपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर किया जा रहा आंदोलन अब तक बदस्तूर जारी है। मालपुरा को जिला बनाने की मांग पर यहां कई प्रकार से ज्ञापन, धरना-प्रदर्शन, जेल भरो आंदोलन और आमरण अनशन तक भी किए जा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई सार्थक नतीजा निकलकर सामने नहीं आया है। ऐसे में जिला बनाए जाने की तमाम योग्यताएं रखने के बावजूद मालपुरा को जिला नहीं बनाए जाने से नाराज लोगों को ओर से ना सिर्फ तहसील मुख्यालय पर बल्कि तहसील की तमाम ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों की ओर से सिलसिलेवार तरीके से ज्ञापन दिए जा रहे हैं। जिला बनाओ कोर कमेेटी के आह्वान पर पिछले कई दिनों से प्रतिदिन 4 ग्राम पंचायतोंं में ग्रामवासियों की ओर से स्थानीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री के नाम के ज्ञापन देकर मालपुरा को जिला बनाए जाने की मांग की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को भी ग्राम पंचायत कुराड में ग्रामवासियों ने वार्ड पंच श्योजीराम डसानिया को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपकर मालपुरा को जिला बनाए जाने की मांग की। इसी प्रकार से ग्राम पंचायत आंटोली में भी ग्रामवासियों की ओर से जीएसएस अध्यक्ष लांबाहरिसिंह एवं कोर कमेटी सदस्य महिपाल आकोदिया को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा गया। कोर कमेटी सदस्य जतनलाल चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर दिए जा रहे ज्ञापन के क्रम में गुरुवार को भी ग्राम पंचायत पचेवर, चावंडिया, चांदसेन और देशमा में ग्रामवासियों की ओर से ज्ञापन देकर मालपुरा को जिला बनाए जाने की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जाएगी।