राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टोंक के निर्देशानुसार विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण की सुरक्षा एवं सरंक्षण पर जागरूकता हेतु न्यायालय परिसर, मालपुरा में पौधारोपण एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कृष्ण मुरारी जिन्दल अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति एवं अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश, मालपुरा में न्यायालय परिसर मालपुरा में पौधारोपण किया एवं उपस्थित नागरिको को सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं के चारे में बाल विवाह प्रतिषेध अभियान, पीडित प्रतिकर स्कीम जनोपयोगी सेवाओं, एनजीटी का प्रचार प्रसार आदि के बारें में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही 3-5 वर्ष पुराने वृक्षों की भी देखभाल नियमित रूप से किये जाने के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर अभिभाषक संघ मालपुरा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश सैनी एवं अधिवक्ता शमोहन लाल चौधरी, माधूलाल चौधरी सहित न्यायालय कर्मचारी व आमजन मौजूद रहे। इसी क्रम में एएसपी कार्यालय, पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय एवं थाना परिसर में भी पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।