ग्राम पीनणी में देव कबड्डी क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ किया गया। प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह में पूर्व जिला प्रमुख रामविलास चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता रूपनारायण गुर्जर ने की तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में पंचायत समिति सदस्य बलराज चौधरी, एडवोकेट कन्हैया लाल सैनी, मूलशंकर शर्मा, बजरंग चौधरी सहित अन्य रहे। चौधरी ने सभी खिलाडियों से श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए खेल को खेल की भावना से खेले जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कबड्डी हमारा परम्परागत खेल है तथा समय-समय पर इसकी प्रतियोगिताओं का आयोजन होते रहना चाहिए। चौधरी ने कहा कि हाल ही में प्रो कबड्डी से इस खेल को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है जो इससे जुडकर कैरियर के लिए सही चयन साबित हो सकती है। आयोजकों की ओर से सभी अतिथियों का राजस्थानी परम्परा से स्वागत करते हुए माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर स्वागत किया गया।