सफाईकर्मियों के हडताल पर जाने से चरमराई सफाई व्यवस्था

0
8
Cleanliness system collapsed due to the strike of the cleaners
Cleanliness system collapsed due to the strike of the cleaners

नगरपालिका अध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी ने सफाईकर्मियों की हडताल के सम्बन्ध में स्वायत्त शासन विभाग मंत्री शांति धारीवाल को पत्र प्रेषित कर मामले से अवगत करवाया है। पालिकाध्यक्ष सोनी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित सफाई कर्मचारियों की भर्ती के क्रम में नगरपालिका मालपुरा के सफाई कर्मचारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हडताल की जा रही है। जिससे शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है तथा जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे पडे है जिससे आम नागरिक भी परेशान है। जिसका अतिशीघ्र समाधान किया जाना आवश्यक है अन्यथा शहर में हालात बिगड सकते है। वर्तमान में मालपुरा नगरपालिका द्वारा महंगाई राहत शिविर संचालित किए जा रहे है जिसमें लाभार्थियों की भारी आवाजाही हो रही है। साथ ही शहर में भी जगह-जगह कचरों के ढेर लग गए है। यदि इसका जल्द से जल्द उचित समाधान नहीं किया गया तो कचरे व गंदगी से उत्पन्न होने वाली बीमारियों के फैलने का अंदेशा है। पालिकाध्यक्ष सोनी ने मंत्री धारीवाल से जल्द से जल्द उचित समाधान किए जाने का आग्रह किया है। इधर स्वायत्त शासन विभाग व सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता विफल होने के चलते प्रदेश में सफाई कर्मचारियों की हडताल जारी रहेगी। वाल्मिकी महासभा के प्रदेश महामंत्री शशि प्रकाश गोयर निवासी मालपुरा ने बताया कि सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल व स्वायत्त शासन विभाग के अधिकारियों के बीच जयपुर में वार्ता विफल होने के चलते प्रदेश में सफाई कर्मचारियों की हडताल जारी रखने की घोषणा की गई है। इसी क्रम में मालपुरा में भी हडताल जारी रहेगी। इधर शहर में लगातार तीसरे दिन भी सफाई नहीं होने से चारो ओर गंदगी के ढेर लगना शुरू हो गए है जिसको लेकर आमजन में खासा रोष व्याप्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here