मतदान के प्रति जागरूकता के लिए दौडा शहर, रन फॉर वोट का हुआ आयोजन

0
84

मतदान के प्रति जागरूकता को लेकर मंगलवार को निर्वाचन कार्यालय की ओर से रन फॉर वोट का आयोजन किया गया। सुभाष सर्किल पर आयोजित इस कार्यक्रम के तहत सर्किल पर मतदान रंगोली बनाई गई। रन फॉर वोट में शामिल होने के लिए बडी संख्या में शहरवासी उमडे। जिसमें एसडीएम अजय कुमार आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल सुंकरिया, थानाधिकारी नवनीत व्यास सहित विकास अधिकारी रणवीर सिंह, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी भरत लाल मीणा, आरएसी के जवान, स्वयंसेवी संस्थान, निजी शिक्षण संस्थान, आंगनबाडी कार्यकर्ता, स्कूली विद्यार्थियों के अतिरिक्त व्यापारी, प्रबुद्धजन, एकता मंच एवं सीएलजी व शांति समिति सदस्यों सहित शहरवासी मौजूद रहे। सुभाष सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम में उमडे शहरवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रन फॉर वोट एक जागरूकता कार्यक्रम है जिससे मतदान के प्रति जागरूकता बढे तथा सभी लोगों को मतदान अवश्य करने की प्रेरणा मिल सके। एएसपी सुंकरिया ने कहा कि पांच वर्ष में मिलने वाले इस मौके को यूं ही नहीं गंवाना चाहिए तथा हर हालत में आवश्यक कार्य समझकर मतदान अवश्य करना चाहिए। निर्वाचन अधिकारी एसडीएम आर्य ने कहा कि निर्वाचन आयोग की ओर से प्राप्त निर्देशों के तहत मतदाताओं को जागरूक करने तथा शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए रन फॉर वोट का आयोजन किया गया है। आर्य ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अन्य प्रकार से भी प्रयास किए जा रहे है जिसके तहत पेट्रोल पम्प, गैस ऐजेंसी से मिलने वाले सिलैण्डरों सहित प्रेरक संदेशो के जरिए आमजन को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। आर्य ने कहा कि एक जागरूक मतदाता को स्वयं मतदान करने के साथ-साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने 7 दिसम्बर को होने वाले मतदान महाकुंभ में निर्भिक, निष्पक्ष तरीके से मतदान करने की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी तथा यहां मौजूद लोग इस बात के लिए संकल्प ले कि वे स्वयं मतदान करेंगे तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। इसके पश्चात एएसपी सुंकरिया व एसडीएम आर्य ने हरी झण्डी दिखाकर रन फॉर वोट को रवाना किया जिसमें समस्त प्रतिभागी शहर की सडकों पर दौडते हुए रवाना हुए। रन फॉर वोट में शामिल प्रतिभागी मुख्य मार्गो से होते हुए गांधीपार्क, माणक चौक, आजाद चौक होते हुए विनय टाकीज के पास कस्बा चौकी पर पहुंचकर सम्पन्न हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here