शिवम माडर्न शिक्षा समिति उच्च माध्यमिक विद्यालय के सचिव और प्रबंधक तथा प्राइवेट एज्युकेशन महासंघ अजमेर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ओएसडी लोकेश शर्मा से जयपुर स्थित उनके कार्यालय पर शिष्टाचार भेंट की तथा भारत जोडो यात्रा का राजस्थान में अभूतपूर्व स्वागत व सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री के नाम आभार और धन्यवाद पत्र सौंपा। साथ मे आगामी नववर्ष के प्रारंभ मे कांग्रेस संगठन द्वारा हाथ मिलाओं-हाथ जोडो और हाथ बढाओ अभियान पर दो पेज का सुझाव पत्र दिया जिसमें मुख्यत: इस कार्यक्रम मे जय सियाराम, जय भारत और जय हिन्द द्वारा अभिवादन, विधानसभा के प्रत्येक बुथ, ब्लॉक और जिला मुख्यालय, विश्वविद्यालय, विद्यालय तथा बस स्टैंड, रेलवे-स्टेशन, चौपाटी, अस्पताल, अनाज और सब्जी मंडी आदि जगह पर व्यापक संपर्क अभियान चलाने का सुझाव दिया। साथ ही मालपुरा-टोडारायसिंह विधानसभा की मूलभूत समस्याओं जैसे वेटनरी, आयुष या एलोपैथिक कॉलेज, रिंग रोड, टोडारायसिंह की स्थानीय मूर्तिकला, टोडारायसिंह अरावली पर्वतमाला श्रखंला को राष्टीय अभयारण्य क्षेत्र, लव खुश वाटिका का सौन्दर्यीकरण, मालपुरा, टोडारायसिंह और सीतारामपुरा रिको एरिया का आधारभूत और संस्थापन विकास, मालपुरा-टोडारायसिंह एरिया मे मिल रहे कीमती पत्थर ग्रेनाईट उद्योग को बढावा देने के लिए पत्थर की कटाई और फिनिशिंग का कार्य, थर्ड ग्रेड ट्रांसफर मे पांच वर्ष से अन्य जिलों में कार्यरत शिक्षिकाओं को अपने ब्लॉक मे रिक्त पद पर प्रथम चरण में नियुक्ति देने, स्थानीय निकाय द्वारा पारदर्शी तरीके से सभी वार्डो मे सडक़, स्ट्रीट लाइट और नालियों के निर्माण, पूर्व मे निर्मित सडक़ पर सडक़ पर निर्माण नही करने जैसे अनेक सुझाव दिए। जिन पर शर्मा ने सुझावों को आगामी बजट मे शामिल करने का आश्वासन दिया।