संगीता बनी मिस फ्रैशर तथा प्रिया कुमावत रही रनर अप

0
47
Sangeeta became Miss Frasher and Priya Kumawat was runner up
Sangeeta became Miss Frasher and Priya Kumawat was runner up

लक्ष्मी बाई महिला महाविद्यालय मालपुरा में गुरुवार को फ्रैशर पार्टी का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया गया, इसमें नव प्रवेशित छात्राओ का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर छात्राओ के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय मिस फ्रैशर के लिए प्रतियोगिता का आयोजन भी रखा गया, इस प्रतियोगिता में केट वॉक, पहेली, नृत्य, प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताएं रखी गई, इसमें विजेता को मिस फ्रैशर 2022 खिताब से नवाजा गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ रामराज शर्मा ने बताया कि मिस प्रेशर प्रतियोगिता 2022 में महाविद्यालय की 104 छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें से महाविद्यालय की बीए बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा संगीता जैन को मिस फ्रैशर 2022 चुना गया, तथा बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा प्रिया कुमावत रनर अप रही। इस अवसर पर विजेता छात्राओं को जिला परिषद सदस्य रूपकला शर्मा तथा महाविद्यालय के निदेशक अवधेश शर्मा ने मिस फ्रैशर का ताज दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर निर्णायक ममता जैन व सुनीता चौधरी, डॉ सुनीता गौतम, बृजेश शर्मा, रामजी लाल कुमावत, गणेश नारायण शर्मा, बुद्धि प्रकाश सैनी व मोहनलाल सैनी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here