आखिर आठवें दिन समाप्त हुआ अनशन, ईओं ने नारियल पानी पिलाकर तुडवाया अनशन

0
162
Finally the fast ended on the eighth day, Eo broke the fast by drinking coconut water
Finally the fast ended on the eighth day, Eo broke the fast by drinking coconut water

अनशनकारी को उपलब्ध पत्रावलियों की नकले सौंपी, सभी ऑफ लाइन टैण्डरों के वर्क आर्डर व अनुपलब्ध फाइलों की सूची सौंपी, किसी भी काम का बगैर जांच नहीं होगा भुगतान, जांच कमेटी का गठन, अब पुलिस करेगी गायब फाइलों व कैशबुक की बरामदगी, उपकोष कार्यालय से मिलेगी कैश की जानकारी, ईओं व अनशनकारी के बीच लिखित समझौता

नगरपालिका मालपुरा में ऑफलाइन टैण्डरों से करोडों का भुगतान उठाए जाने के मामले सहित अन्य भ्रष्टाचार मामलों की जांच की मांग व बोर्ड प्रोसेडिंग व कार्रवाई की नकले नहीं दिए जाने के विरोध में सामाजिक कार्यकर्ता प्रहलाद राय खाण्डल द्वारा पिछले आठ दिनों से नगरपालिका के बाहर टैंट लगाकर शुरू किया गया आमरण अनशन गुरूवार को मांगे मानने के साथ ही आठवें दिन समाप्त हुआ। ईओं ने लिखित समझौते के बाद अनशनकारी को नारियल पानी पिला कर अनशन समाप्ति की घोषणा की।

यह थी मांगे-अनशनकारी प्रहलाद राय खांडल द्वारा 11 सूत्री मांगपत्र रखा गया था जिसमें कार्य के नाम पर ईओ जेईएन व पार्षद आपसी मिली-भगत कर मन चाहे तरीके से दूसरों के फर्म पर फर्जी भुगतान उठा रहे है। फर्जीवाडा करने के लिए तीन कोटेशन लगाकर बिना कोई कार्य करवाए अथवा लीपा-पोती कर भुगतान उठा लिया जाता है। तीन कोटेशन लगाकर बिना कोई कार्य किए भुगतान उठाने, मिट्टी के नाम पर कहीं पर भी चार पांच ट्रॉली मिट्टी डालकर कार्य दिखा दिया जाता है उसके स्थान पर लाखों रुपए का भुगतान उठा लेते है। बाढ़ राहत व अतिवृष्ठि के नाम पर फर्जी भुगतान उठाया गया है, जनप्रतिनिधियों व अधिकारीयों से पूछा गया तो बताया गया कि मिट्टी बह गयी व उड गयी। नगर पालिका में मिठाई, टेन्ट व फ्लेक्सी के नाम पर ठेकेदारों द्वारा आपसी मिलीभगत कर फर्जी तरीके से लाखों रुपयों का भुगतान उठाया जा रहा है। वाहनों में डीजल के नाम पर भी लाखों रुपये के बिल उठाये जा चुके है। अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा निजी वाहनों को ले जाकर टेक्सी के नाम व फर्जी लॉग बुक भरवाकर भुगतान का फर्जीवाडा किया जा रहा है। यात्रा के नाम पर फर्जी भुगतान उठाया जा रहा है। गायों के चारा डाले जाने के नाम पर भी लाखों के फर्जी बिल उठाये गये है। पानी की खेलियों के नाम पर गौ सेवा व सीमेन्ट की कुसियों के नाम पर लाखो रुपये उठाये गये जबकि मौके पर उनकी संख्या सीमित है। नगर पालिका मालपुरा में बिना किये हुए कार्यो के भुगतान के बिल बना कर रखे गये है जिनके माध्यम से करोडों रुपयों का भुगतान किये जाने की संपूर्ण तैयारी है जिसे रोका जाना न्यायोचित है।

एसडीएम के आदेश भी रहे बेअसर- अनशनकारी खांडल की ओर से उपखंड अधिकारी को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर पालिका प्रशासन द्वारा सूचना नहीं देने की शिकायत की गई थी। उपखंड अधिकारी राम कुमार वर्मा के आदेश पर उपखंड कार्यालय ने पत्र क्रमांक 1957 व 1958 जारी कर प्रहलाद राय खांडल निवासी मालपुरा द्वारा ईओ, जेईएन व पार्षदों द्वारा ऑफलाइन टेण्डर के नाम पर फर्जी तरीके से कोटेशन से करोड़ों रुपयों का भुगतान उठाने की शिकायत से सम्बन्धित नकल प्र्रतिलिपियां तथा नगरपालिका मालपुरा में 09 दिसम्बर 2022 को नगरपालिका बोर्ड बैठक में पारित प्रस्ताव व कार्रवाई की नकल दिलाए जाने की मांग की गई थी का हवाला देते हुए प्रहलाद राय खाण्डल निवासी मालपुरा द्वारा पेश किए गए प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध में नगरपालिका ईओं को आदेशित किया था। लेकिन इसके बावजूद भी नगरपालिका ने मांगी गई नकल पत्रावलियां नहीं दी जिसके बाद अनशनकारी ने अनशन शुरू कर दिया। जो आठ दिन तक लगातार जारी रहा।

यह हुई सहमति और उपलब्ध करवाए दस्तावेज-कई दौर की समझाइश वार्ताओं के विफल होने के बाद जहां बुधवार को नगरपालिका के कार्यवाहक ईओ देशराज मीणा ने कैशबुक सहित महत्वपूर्ण पत्रावलियां लेकर गायब हुए सफाई कर्मचारी कम कैशियर महेन्द्र सगडोलिया के विरूद्ध मालपुरा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई वहीं गुरूवार को अनशन पर बैठे प्रहलाद राय खांडल की मांगो के अनुसार पालिका में उपलब्ध 214 पत्रावलियों की नकले तथा ऑफ लाइन टैण्डरों की गायब 613 पत्रावलियों के वर्कआर्डर की सूची उपलब्ध करवाई। लिखित में अनशनकारी को सौंपे गए पत्र में जारी वर्कआर्डर की किसी भी पत्रावली का भुगतान नहीं करने, जांच कमेटी गठित करने, जांच के बाद ही भुगतान करने, गायब पत्रावलियों व कैशबुक की जब्ती पुलिस द्वारा किए जाने, तीन दिवस में 09 दिसम्बर 2022 को नगरपालिका बोर्ड बैठक में पारित प्रस्ताव व कार्रवाई की प्रमाणित नकले उपलब्ध करवाने, शीघ्रातिशीघ्र उपकोष कार्यालय से आय-व्यय के ब्यौरे की जानकारी उपलब्ध करवाने पर आपसी सहमति बनी।

समझाईश वार्ता की कार्रवाई के चलते अनशनस्थल पर सैंकडो शहरवासी एकत्रित हो गए। कार्यवाहक पालिकाध्यक्ष आशा नामा, वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार जैन, राजेन्द्र राजपुरोहित, पूर्व पार्षद विनोद शर्मा सहित अन्य की मौजूदगी में कार्यवाहक ईओं देशराज मीणा ने अनशनकारी प्रहलाद राय खांडल को नारियल पानी पिलाकर अनशन समाप्त किए जाने की घोषणा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here