पत्रकार रामजीलाल विजय को मिलेगा राष्ट्रीय एकता अवार्ड

0
55

अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच की ओर से इंडो नेपाल सांस्कृतिक सम्मेलन में राष्ट्रीय एकता अवार्ड के लिए उपखंड स्तरीय पत्रकार रामजीलाल विजय का चयन किया गया है। 25 नवम्बर को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री लोकेन्द्र बहादुर चंद व नेपाल के प्रथम सेकेट्री जनरल आफ सार्क अर्जुन बहादुर थापा द्वारा पत्रकार विजय को सम्मानित किया जाएगा। अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा समाज के शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक सेवा सहित अन्य क्षैत्रो में उत्कृ ष्ट कार्यो के लिए राष्ट्रीय एकता अवार्ड प्रदान किया जाता है। विजय को पत्रकारिता क्षैत्र में श्रेष्ठ कार्यो के लिए यह अवार्ड दिया जाएगा। गौरतलब है कि पत्रकार विजय को अब तक कई सामाजिक, धार्मिक व राजनैतिक व सरकारी संस्थाओं की ओर से श्रेष्ठ पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here