सम्पूर्ण जिले से श्रेष्ठ खिलाडी के रूप में अविकानगर के अयान का चयन
राजकीय मा विद्यालय अविकानगर में गुरूवार को उपविजेता टीम व सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का सम्मान किया गया। 66वीं टोंक जिलास्तरीय फुटबाल खेल प्रतियोगिता 17 वर्षीय का दिनांक 6 से 9 नवम्बर 22 को दूनी में आयोजित की गई। जिसमें राजकीय उमा विद्यालय अविकानगर की टीम उप विजेता रही। टीम प्रभारी भगवान सहाय शर्मा ने बताया कि जिले में सर्वश्रेष्ठ खिलाडी अविकानगर टीम से अयान पुत्र इमरान खान को चयनित किया गया। स्थानीय शाला अविकानगर प्रधानाचार्य शिवजीराम बम्बेरवाल एवं शाला स्टाफ द्वारा खिलाडियों एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। स्टाफ सदस्य मुकेश प्रजापत, रामस्वरूप सांखला, रामप्रसाद कलाल, पूरणमल कहार, श्रीमती कमलेश, अर्चना पारीक, आरती गुप्ता, संतोष वैष्णव, ममता शर्मा इत्यादि मौजूद रहे। शाला से टीम उपविजेता में रियाजुद्दीन, दानिश, दानिश खान, विवेक प्रजापत, देशराज, लखन, रौनक, युसुफ, अलफरान वगैरह शामिल रहे। यह जानकारी रामस्वरूप सांखला ने दी।