मालपुरा नगरपालिका अध्यक्ष सोनिया सोनी ने स्वायत्त शासन विभाग द्वारा दूसरी बार निलम्बित किए जाने के मामले में निलम्बन के लिए लगाए गए आरोपों को झूठा व निराधार बताया है। पालिकाध्यक्ष सोनिया सोनी ने बताया कि हरदेश कुमार शर्मा निदेशक स्वायत्त शासन विभाग जयपुर द्वारा दिनांक 7 अक्टूबर 2022 को रामदेव बैरवा ब्लॉक अध्यक्ष मालपुरा की भ्रष्टाचार एवं पत्रावलियां कम्प्यूटर मय प्रिन्टर पालिका में नहीं भिजवाने की शिकायत के आधार पर मुझे निलम्बित कर करने के आदेश जारी किये गये है। इस सम्बन्ध में मैं स्पष्ट करना चाहती हूँ कि मेरे द्वारा पालिका में किसी भी प्रकार का कोई भ्रष्टाचार नहीं किया गया है यदि विभाग चाहे तो वह जांच करने के लिये स्वतन्त्र है एवं विभाग द्वारा दिनांक 7 अक्टूबर 2022 को जारी आदेश में पत्रावलियां, कम्प्यूटर मय प्रिन्टर का जो अनाधिकृत आरोप मुझ पर लगाया गया है वह निराधार है। पत्रावलियां, कम्प्यूटर मय प्रिन्टर दिनांक 12 सितम्बर 2022 को पुलिस अनुसंधान में नगरपालिका मालपुरा में ही मौजूद मिली थी जिसकी सूचना निदेशक, जिला कलेक्टर, उपनिदेशक को दे दी गई थी। इसलिये स्वायत्त शासन विभाग द्वारा जो मुझ पर अनाधिकृत आरोप लगाकर निलम्बन का आदेश जारी किया गया है वह निराधार है। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। पूर्व में भी रामदेव बैरवा ब्लॉक अध्यक्ष मालपुरा की अनाधिकृत शिकायत के आधार पर स्वायत्त शासन विभाग द्वारा मुझे निलम्बित किया गया था किन्तु स्वायत्त शासन विभाग जयपुर के निलम्बन पर माननीय उच्च न्यायालय राजस्थान जयपुर द्वारा दिनांक 24 अगस्त 2022 को मेरे पक्ष में आदेश प्रसारित किये गये थे। स्वायत्त शासन विभाग जयपुर द्वारा हमें हेरान व परेशान करने की गरज से अनाधिकृत शिकायतों के आधार पर निलम्बन की कार्यवाही की जा रही है जिसको लेकर हम राज्यपाल से मिलेंगे एवं हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।