दीपोत्सव आयोजन समिति ने सौंपा मांग पत्र

0
13
Deepotsav Organizing Committee handed over demand letter
Deepotsav Organizing Committee handed over demand letter

हिंदू समरसता मंच मालपुरा द्वारा  दीपोत्सव आयोजन समिति के संयोजक पुरुषोत्तम शर्मा सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार के नेेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उप जिला कलेक्टर मालपुरा रामकुमार वर्मा से मिलकर दीपोत्सव के आयोजन के संदर्भ में एक मांग पत्र सुपुर्द किया 22 सें 26 अक्टूबर तक विद्युत आपूर्ति में किसी तरह की कटौती नहीं हो, इस अवधि में प्रतिदिन जलापूर्ति की जाए, शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात, मुख्य बाजारों, सभी गलियों एवं मौहल्लों में सफाई की विशेष व्यवस्था तथा सम्पूर्ण शहर में रोशनी की पर्याप्तता सुनिश्चित की जाए। जिस पर उप जिला कलेक्टर वर्मा ने यह आश्वस्त किया कि दीपावली पर माकूल व्यवस्थाएं की जाएंगी। प्रतिनिधिमंडल में गोविंद परतानी, द्वारका प्रसाद आगीवाल, उत्तम चंद जैन पराना वाले, ताराकांत पाठक, ओम प्रकाश नामा, राम प्रसाद खत्री, हनुमान प्रसाद विजय एवं कृष्ण कांत जैन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here