हिंदू समरसता मंच मालपुरा द्वारा दीपोत्सव आयोजन समिति के संयोजक पुरुषोत्तम शर्मा सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार के नेेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उप जिला कलेक्टर मालपुरा रामकुमार वर्मा से मिलकर दीपोत्सव के आयोजन के संदर्भ में एक मांग पत्र सुपुर्द किया 22 सें 26 अक्टूबर तक विद्युत आपूर्ति में किसी तरह की कटौती नहीं हो, इस अवधि में प्रतिदिन जलापूर्ति की जाए, शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात, मुख्य बाजारों, सभी गलियों एवं मौहल्लों में सफाई की विशेष व्यवस्था तथा सम्पूर्ण शहर में रोशनी की पर्याप्तता सुनिश्चित की जाए। जिस पर उप जिला कलेक्टर वर्मा ने यह आश्वस्त किया कि दीपावली पर माकूल व्यवस्थाएं की जाएंगी। प्रतिनिधिमंडल में गोविंद परतानी, द्वारका प्रसाद आगीवाल, उत्तम चंद जैन पराना वाले, ताराकांत पाठक, ओम प्रकाश नामा, राम प्रसाद खत्री, हनुमान प्रसाद विजय एवं कृष्ण कांत जैन उपस्थित रहे।