डीएलईडी परीक्षा को लेकर मालपुरा केंद्राधीक्षक ने ली अहम बैठक

0
16
Malpura Central Superintendent took an important meeting regarding DLED exam
Malpura Central Superintendent took an important meeting regarding DLED exam

डीएलईडी की परीक्षा को लेकर स्थानीय परीक्षा केंद्र राज उच्च माध्य विद्या मालपुरा के केंद्राधीक्षक गिरधर सिंह ने वीक्षको की एक अहम तैयारी बैठक ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। परीक्षा प्रभारी शशिकांत प्रजापत और राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया की इस केंद्र पर 500 से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे जिनकी बैठक व्यवस्था की समस्त तैयारियां कर ली गयी है, और बताया कि सभी परीक्षार्थियों को ओरिजिनल पहचान पत्र लाना जरूरी है। व्याख्याता दीपक गुप्ता ने भी वीक्षकों को विस्तार से परीक्षा से सम्बन्धित निर्देशों की जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here