मालपुरा में आयोजित श्री श्याम संकीर्तन कार्यक्रम में खाटू धाम से महाराज श्री श्याम सिंह जी चौहान व महाराज श्री राम सालासर धाम का 21 सितंबर को पहली बार मालपुरा शहर में आगमन होगा। खाटू धाम के महाराज श्री श्याम सिंह जी चौहान व सालासर के महाराज श्री राम के मालपुरा आगमन पर दोनों विभुतियों का जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाएगा। आयोजनकर्ता किशन लाल, पंकज व गौरव गुप्ता ने बताया कि महाराज श्री श्याम सिंह चौहान व महाराज श्री राम श्री खाटू श्याम धाम से 21 सितंबर को मालपुरा में आयोजित होने वाली कीर्तन भजन संध्या में पधारेंगे। मालपुरा आगमन से पूर्व दोनों विभुतियां विश्व प्रसिद्ध श्री कल्याण जी महाराज के दर्शन करेंगे तत्पश्चात दोनों का दूध डेयरी चौराहे पर भव्य स्वागत किया जाएगा। जहां श्री नारायण विहार कॉलोनी में आयोजित श्री खाटू श्याम से कीर्तन में अपने मीठे मीठे भजनों की प्रस्तुति देंगे।