पालिकाध्यक्ष सोनिया सोनी को हाइकोर्ट से मिली राहत

0
164
Municipal President Sonia Soni gets relief from High Court
Municipal President Sonia Soni gets relief from High Court

नगरपालिका मालपुरा में एसीबी की कार्रवाई के बाद 4 मई को निलम्बित हुई नगरपालिका अध्यक्षा सोनिया सोनी को बुधवार को राजस्थान हाइकोर्ट से बडी राहत मिली है जिसमें उनके निलम्बन पर रोक लगाई गई है। मालपुरा नगर पालिका चैयरमेन सोनिया सोनी को राहत देते हुए हाइकोर्ट ने निलंबन आदेश को रद्द किया। उल्लेखनीय है कि 4 मई 2022 को भाजपा की निर्वाचित चैयरमेन सोनिया सोनी को निलंबित किया गया था। जस्टिस महेंद्र कुमार गोयल की एकलपीठ ने आदेश दिए। वरिष्ठ एडवोकेट आर बी माथुर व लक्ष्मीकांत शर्मा मालपुरा ने की प्रार्थीपक्ष की पैरवी की। सोनिया सोनी के निलम्बन पर रोक के आदेशों की खबर मिलते ही भाजपाईयों में खुशी की लहर छा गई तथा भाजपाईयों ने कई जगह आतिशबाजी कर तो कहीं मिठाईयां बांटकर खुशियां व्यक्त की। पालिकाध्यक्ष के निवास पर भी बधाई देने वालों का तांता लग गया तथा मौजूद लोगों ने पालिकाध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी को दूरभाष पर बधाईयां देने का क्रम शुरू हो गया। भाजपा महामंत्री नोरत बीलवाल ने इसे सत्य की जीत बताया तो चन्द्रप्रकाश नायक ने अहंकार का अंत बताया। इस मौके पर बच्छराज गुर्जर, नीरज गुप्ता, शशि गोयर, नजरूद्दीन देशवाली, अनिल सैन, बैजनाथ चौधरी, रामसहाय वर्मा, बनवारी सोनी, दिनेश विजय, नेहा विजय, गणेश टेलर सहित पार्षदगण सहित अन्य भाजपाई मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here