डिग्गी पहुंचे पदाधिकारियों ने जनता से की रायशुमारी जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी ने भी क्षेत्र के गांवो का दौरा कर किया सम्पर्क

0
125

डिग्गी में शनिवार को मालपुरा-टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रभारी एवं हिमाचल के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने कार्यकर्ताओं से भाजपा प्रत्याशी के चयन को लेकर रायशुमारी की। जिसमें कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी राय रखी। भाजपा की वर्तमान व्यवस्थाओं से खफा असंतुष्ठ भाजपाईयों ने वर्तमान विधायक कन्हैया लाल चौधरी के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति को भाजपा कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाए जाने पर जोर दिया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रदेश से लेकर केंद्र तक भाजपा सरकार होने के उपरांत भी कार्यकर्ताओं को विधायक की दादागिरी से भारी असुविधाओं का सामना करने के साथ-साथ प्रताडित होना पड़ा। बैठक में संजय गुर्जर, किशन जादम, कमलेश गुर्जर, सत्यनारायण चौधरी, सत्यनारायण जैन, भरत सोनी, गणेश दास स्वामी, भगवान सिंह गौड़, मदन सिंह खंगारोत, भगवान सहाय शर्मा, भैंरुलाल गुर्जर, बिरजू बना, विष्णु सैनी, मुकेश सैनी, रामअवतार गुर्जर, बालमुकुंद विजय सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं शनिवार को क्षेत्र के दौरे पर रहे जिला प्रमुख चौधरी ने डिग्गी क्षेत्र के कई गांवो में भाजपा कार्यकर्ताओं से सम्पर्क किया क्षेत्र की राजनैतिक हालातों पर चर्चा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here