टोरडी में आयोजित ग्रामस्तरीय जनसुनवाई में निरीक्षण करने पहुंचे संभागीय आयुक्त

0
8
Divisional commissioner arrived to inspect the village level public hearing held in Tordi
Divisional commissioner arrived to inspect the village level public hearing held in Tordi

ग्राम पंचायत टोरडी मुख्यालय आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में निरीक्षण के लिए संभागीय आयुक्त बी एल मेहरा भी टोरडी पहुंचे जहां ग्रामस्तरीय जनुसनवाई कार्यक्रम में ग्रामीणों से रूबरू होकर समस्याएं सुनी तथा अधिकारियों को स्थानीय स्तर पर समस्याओं का त्वरित ढंग से निस्तारण किए जाने के आदेश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका, उपखंड अधिकारी राम कुमार वर्मा, तहसीलदार जी आर बैरवा, पुलिस वृत्ताधिकारी सुशील मान, मालपुरा थानाधिकारी कैलाश विश्रोई, सरपंच हेमेन्द्र सिंह, पंचायत समिति सदस्य भंवर मुंवाल, पूर्व सीआर देवकीनन्दन पालीवाल सहित विभिन्न विभागों के विभागाधिकारी व बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। संभागीय आयुक्त मेहरा ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण स्थानीय स्तर पर ही निस्तारण करने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार द्वारा ग्राम स्तरीय जनसुनवाई शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिससे ग्राम स्तर पर समस्याओं का समाधान होने से उपखंड एवं जिलास्तर पर समस्याओं का अम्बार नहीं लगेगा तथा शिकायतकर्ताओं को धन एवं समय व्यय खर्च नहीं करना पडेगा। उन्होंने अधिकारियों से भी ग्रामीणों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान किए जाने तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं के पात्र लोगों को अधिकाधिक संख्या में लाभान्वित किए जाने के लिए आदेशित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here