अब कांगे्रस में उठी आवाज, स्थानीय हो उम्मीदवार नहीं तो युवा करेगा बहिष्कार

0
50

राजनैतिक दलों में जहां प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन का दौर जारी है तथा टिकिटार्थी जयपुर-दिल्ली के बीच दौड लगा रहे है इसी दौर में मालपुरा-टोडारायसिंह के सैंकडों युवाओं ने हूंकार भरते हुए कांगे्रस से स्थानीय प्रत्याशी को चुनने की आवाज उठाई है। शनिवार को दोपहर में बैहरया बालाजी मंदिर प्रांगण में मालपुरा-टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र के करीबन तीन सौ से अधिक युवाओं ने एकत्रित होकर एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें किसी बडे नेता के नेतृत्व के स्थान पर सभी युवाओं को बोलने का अवसर देते हुए अपने-अपने विचार रखने का मौका दिया गया। बैठक में अपने विचार प्रकट करते हुए युवाओं ने कहा कि राजनैतिक दल नाम, पूर्व में पदों एवं सत्ता में काबिज रहने वाले लोगों को पैराशूट के जरिए प्रत्याशी बनाकर भेज देते है जिनका क्षेत्र में कोई अस्तित्व नहीं होता है तथा क्षेत्र का भोला-भाला मतदाता एक पार्टी के नेता से परेशान होने अथवा प्रताडित होने पर उसको छोडकर दूसरे पर भरोसा कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर लेता है। लेकिन अब शिक्षा की जागृति के घर-घर में पहुंचने तथा युवाओं की भागीदारी बढने से इसका भरपूर विरोध किया जाएगा। सभी वक्ताओं के सम्बोधन में एक आक्रोश दिखाई दिया जो राजनैतिक दलों के बाहरी प्रत्याशी चयन के निर्णय के खिलाफ खतरे की घण्टी साबित हो सकता है। वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में कहा कि पिछली बार भाजपा ने स्थानीयता को महत्व दिया जिसका नतीजा यह हुआ कि वो प्रत्याशी चालीस हजार से अधिक मतों से जीता वहीं प्रयोग इस बार कांगे्रस को भी करना होगा जिससे क्षेत्र के मतदाताओं को बाहरी प्रत्याशियों से निजात मिल सके। युवा तुर्क वक्ताओं ने कहा कि बाहरी प्रत्याशियों के क्षेत्र में आकर चुनाव लडने से क्षेत्र का नाम बदनाम हो रहा है तथा क्षेत्र के लोगों को बिकाउ मानने लगे है जो किसी कलंक से कम नहीं है। साथ ही वक्ताओं ने कहा कि स्थानीय उम्मीदवार होने की दशा में कम से कम वह प्रत्याशी क्षेत्र की समस्याओं तथा आमजन का जानकार होगा जिसे कम से कम हर बात साझा की जा सकती है तथा आमजन के दुख-दर्द का ध्यान तो रहेगा। आंटोली के उप सरपंच हनुमान वैष्णव, रामराज-मलिकपुर, राकेश-संवारिया, भंवर-बागडी, दीपक-मुण्डेती, बलराम ओला, हरिसिंह चौहान, जयसिंह दत्तोब, कुलदीप सहित टोडा-मालपुरा क्षेत्र से सैंकडों युवाओं ने एकत्रित होकर दोनों हाथ उठाकर इस बात का समर्थन किया कि कांगे्रस 36 कौम में से किसी भी कौम के व्यक्ति को प्रत्याशी चुने लेकिन वह व्यक्ति स्थानीय होना चाहिए। साथ ही युवाओं ने कांग्रेस के पक्ष में नारेबाजी करते हुए स्थानीय हो उम्मीदवार नहीं तो युवा करेगा बहिष्कार जैसा चेतावनीयुक्त नारा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here