अंतर्राष्ट्रीय वैश्य समाज जिला टोंक के जिला अध्यक्ष रामजी लाल विजय ने मालपुरा के पवन जैन संगम को अतिरिक्त जिला महामंत्री के पद पर नियुक्त किया है। पवन जैन संगम को मालपुरा देवली और पीपलू में वैश्य समाज को जागरूक ओर सुदृढ़ करने संगठन को मजबूत हेतु कार्य करने का कार्य दिया गया है। पवन संगम पूर्व में मालपुरा वैश्य युवा समाज के अध्यक्ष पद पर कार्य कर चुके है। उनकी समाज और सामाजिक कार्यों को देखते हुए यह नियुक्ति दी गई है। इस नियुक्ति पर पवन संगम ने जिला अध्यक्ष रामजीलाल और महामंत्री महेंद्र दुसाद का धन्यवाद दिया है। पवन संगम को मालपुरा के विभिन्न समाज के पदाधिकारी, सामाजिक संगठनों सहित इष्ठमित्रों द्वारा बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।