मालपुरा नगरपालिका में कार्यवाहक अध्यक्ष आशा नामा को पूर्व में मिले 60 दिवस के कार्यदिवस की अवधि समाप्ति से एक दिन पूर्व ही स्वायत्त शासन विभाग ने कार्यवाहक अध्यक्ष पद की अवधि को निरंतर रखते हुए इसे आगामी 60 दिवस के लिए और बढाने के आदेश जारी किए गए है। जिसके बाद पालिकाध्यक्ष आशा नामा के समर्थकों एवं कांगे्रसजन में भारी उत्साह नजर आया। भाग्य की धनी आशा नामा इस आदेश के बाद एक बार फिर से साठ दिन के लिए अध्यक्ष पद की कुर्सी पर आसीन रहेगी। हालांकि इस दौरान निलम्बित की गई भाजपा की तत्कालीन नगरपालिका अध्यक्ष सोनिया सोनी की उच्च न्यायालय में 14 जुलाई को सुनवाई होनी है तथा अब भाजपाईयों को 14 जुलाई को न्यायालय से राहत मिलने की आस है।स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव ह्रदेश कुमार शर्मा, ने पत्र क्रमांक डीएलबी/22/ 1395-96-1407 के जरिए आदेश जारी कर विभागीय समसंख्यक आदेश क्रमांक 869-881 दिनांक 6 मई 2022 द्वारा अध्यक्ष नगरपालिका मालपुरा के पद का कार्य करने के लिए श्रीमती आशा नामा को अधिकृत किया गया था। नगरपालिका मालपुरा अध्यक्ष पद अन्य पिछडा वर्ग के लिए आरक्षित है। श्रीमती आशा नामा अन्य पिछडा वर्ग महिला सदस्या वार्ड संख्या 21 नगरपालिका मालपुरा को राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 50 के प्रावधानों के अध्यधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त कार्यभार अवधि पूर्व आदेश क्रमांक 869-881 दिनांक 6 मई 2022 की निरंतरता में आगामी 60 दिवस अथवा राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त अन्य आदेश जो भी पूर्ण हो तक के लिए कार्यभार अवधि बढाई जाती है।