तिलक लगाकर व मुंह मीठा कराकर किया नव प्रवेशित विद्यार्थियों का किया स्वागत

0
12
Newly admitted students were welcomed by applying tilak and sweetening their mouths
Newly admitted students were welcomed by applying tilak and sweetening their mouths

विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल मालपुरा में आज नवागंतुक विद्यार्थियों का तिलक लगाकर सम्मान किया गया। प्रभारी प्रधानाचार्य जगमोहन मीणा व व्याख्याता दिनेश मीणा ने तथा शाला स्टॉफ ने इस अवसर पर नव प्रवेशित विद्यार्थियों का मुँह मीठा करा कर उन्हें शाला की आदर्श परंपराओं से अवगत कराया तथा अध्ययन कार्य मनोयोगपूर्वक करने की प्रेरणा दी। शिक्षक अरविंद त्रिपाठी व जयराम सैनी ने बताया कि इस मौके पर भामाशाह चिरंजीलाल शर्मा ने एक कूलर व बुद्धिप्रकाश सोनी ने 22 लीटर का कुकर विद्यालय को ससम्मान भेंट किया जिस पर प्रधानाचार्य जगमोहन मीणा ने दोनों भामाशाहों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here